सारंगढ़| स्कूली बच्चो का पिकप वाहन अनियंत्रित होकर पलटी हुई थी जिसमे तत्काल प्रधान पाठक वा शिक्षिका सस्पेंड,धन्यवाद कलेक्टर साहब

Dinesh Jolhe
1 Min Read

सारंगढ़|| विकासखंड के गाताडीह स्कूल से पिकनिक पार्टी करने गए बच्चो को पिकप वाहन वापसी आने के दौरान लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के वजह से स्कूली बच्चो से भरी पिकप जा पलटी थी जिस संबंध में दर्जनों बच्चे घायल हुए है जिस संबंध में DNI NEWS कि टीम ने तत्काल समाचार प्रकाशित किया जहा ज़िला शिक्षा अधिकारी ने पत्र भेजा जिसमे कलेक्टर साहब ने तत्काल अनुमोदन कर प्रधान पाठक श्री अर्जुन उरांव और सहायक शिक्षिका पूनम जांगड़े को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। यह शिक्षा विभाग को लेकर गहरी लचर रवईया है ऐसे शिक्षक सस्पेंड नही बल्कि बर्खास्त होने की करवाही होनी चाहिए :विनीत पीड़ित पालक जिसकी वीडियो @dni news YouTube पर अपलोड है।

Dinesh Jolhe
Website |  + posts
Share this Article