सारंगढ़|| कलेक्टर साहब! शासकीय शिक्षक के द्वारा आचार संहिता का खुला उल्लंघन ECI का धज्जी

Dinesh Jolhe
2 Min Read

सारंगढ़ बिलाईगढ़(DNI ) आदर्श आचार संहिता का खुला उलंघन दीन दहाड़े प्रचार प्रसार ओ भी सरकारी शिक्षक दरअसल मामला जिले के एक शासकीय शिक्षक के द्वारा अपने निजी स्वार्थ को लेकर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर देश में लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू किया गया है। यह मामला चंद्रमणि जायसवाल ग्राम पंचायत टांडीपार जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ का मूल निवासी है। जो की वर्तमान में प्राथमिक शाला छर्रा टांगर विकासखंड खरघोड़ा जिला रायगढ़ में पदस्थ है। अपनी निजी स्वार्थ अध्यक्ष की लालच में समाज के साथ सामाजिक चुनाव में कार्य कर रहा है एवं कलार समाज अध्यक्ष का दावेदारी कर रहा है साथ ही सारंगढ़ क्षेत्र के सभी गांव में जा जाकर अपना चुनाव प्रचार कर रहा है। शाला भवन को छोड़कर शिक्षक के द्वारा चुनाव प्रचार एड़ी चोटी का जोर लगाया जा रहा है।
एक तरफ आचार संहिता लगा हुआ है और दूसरी तरफ शिक्षक के द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन कर चुनाव प्रचार किया जा रहा है। 18/3/24 को अग्रेशन भवन सारंगढ़ में नामांकन दाखिल किया गया है।

इस मामले में जब संबंधित अधिकारी को पूछा गया तो गोल मटोल जवाब दिया गया।

दिलीप टंडन के द्वारा शिकायत किया गया है की शिक्षक के ऊपर उचित कार्यवाही किया। अब देखना यह होगा कि कलेक्टर के द्वारा किस तरह करवाई किया जाता है।

लिखित शिकायत का कॉपी
Dinesh Jolhe
Website |  + posts
Share this Article