कोसीर थाना प्रभारी कुलदीप तिवारी ने चोरी हुए ट्रेक्टर ट्राली को रायगढ़ से किया जप्त मामले में पांच लोगो को भेजा जेल

Dinesh Jolhe
3 Min Read

सारंगढ़|| ट्रेक्टर की ट्राली को चोरी करने वाले आरोपीगण को कोसीर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी विजय कुमार चौहान पिता लखन लाल चौहान उम्र 44 साल ग्राम छुहिपाली थाना कोसीर दिनांक 28.04.24 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक घटना 27.04.2024 के दरमियानी रात्रि किसी अज्ञात चोर द्वारा ग्राम छुहिपाली सामुदायिक भवन के पास खडी ट्रेक्टर के ट्राली को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था कि विवेचना दौरान लगातार चोर एवं चोरी गई माल मशरूका के बारे में पतासाजी की जा रही थी कि मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम सुलोनी थाना सारंगढ के कुछ लडकों के द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया है जिसके संबंध में ग्राम सलोनी में मुखबीर लगाये गये जिनके द्वारा सुनील बरेठ अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी कि घटना को अपने दोस्त मनमोहन कर्ष,मनीष बरेठ ,सुनील खुटे, राहुल बरेठ के साथ प्लानिंग बनाकर अंजाम दिये हैं जिसमें चोरी गये ट्रेक्टर के ट्राली को सुनील बरेठ द्वारा अपने स्वयं के ट्रेक्टर के इंजन की मदद से अपने दोस्तों के साथ मिलकर चोरी किया व अपनी ही मोटरसायकल को रेकी करने के लिये अपने दोस्त सुनील ऊर्फ लुढू खुटे व मनीष बरेठ को रास्ता खाली है या नही ट्रेक्टर के आगे आगे रवाना किया और ट्रेक्टर के ट्राली को अपने स्वयं के ट्रेक्टर के इंजन से खींचकर जिला रायगढ के पहाड मंदिर के पास स्थित जंगल में छुपा दिये व ग्राहक की तलाश बिक्री हेतु कर रहे थे । जिस प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी सुनील बरेठ पिता पन्नालाल बरेठ एवम टोटल पांच व्यक्ति सभी साकिनान सुलोनी थाना सारंगढ जिला सारंगढ बिलाईगढ छ0ग0
श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश चंदेल ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अविनाश मिश्रा मुख्यालय सारंगढ के मार्गदर्शन पर थाना कोसीर पुलिस द्वारा टीम गठित कर आरोपीगणों से कडाई से पुछताछ करने पर घटना के संबंध में प्रयुक्त ट्रेक्टर का इंजन स्वराज सोल्ड ,एक मोटरसायकल CD डिलक्स् क्रमांक CG 13 H 7021 एवं चोरी गई ट्रेक्टर की ट्राली को आरोपीगणो की निशानदेही पर पहाड मंदिर के पास जिला रायगढ से बरामद किया गया है ।


सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कुलदीप तिवारी ,सउनि बृजमोहन कश्यप,लक्ष्मण पुरी गोस्वामी ,प्रआर मनींजर सिदार ,अंजना मिंज, आरक्षक सुरेश बर्मन ,राजकुमार साहू, प्रदीप रात्रे, उमेश जांगडे, राजेश निराला थाना कोसीर का विशेष योगदान रहा ।

Dinesh Jolhe
Website |  + posts
Share this Article