सारंगढ़, छड़, सीमेंट के व्यापारी के दुकान में GST विभाग का छापा मार कारवाही लगातार देर रात तक जारी था बता दे की सारंगढ़ के व्यापारी गोचरण प्रसाद केशरवानी के हार्डवेयर की दुकान यानी की छड़, सीमेंट के दुकान में दोपहर से देर रात जीएसटी विभाग का कारवाही जारी रहा बता दे की मिली जानकारी के अनुसार फर्जी बिलिंग को लेकर यह कारवाही जारी था वही बता दे की सारंगढ़ में जीएसटी विभाग की दबिश से क्षेत्र के और बड़े व्यापारियों पर असर देखा जा रहा है जिन्होंने समय से पहले दुकानें को अपनी बंद कर दिया वही उनके यहां भी जीएसटी विभाग का छापा पढ़ने की आसार बनी हुई है क्या पता जीएसटी के रडार में दर्जनों दुकानें हो…फिलहाल जीएसटी विभाग के टीम सप्ताह भर सारंगढ़ में रुक सकती है। वही हार्डवेयर दुकान के यहा छापा पढ़ा तो अधिकतर हार्डवेयर दुकान,मेडिकोज,और होटल तक को समय से पहले बंद कर संचालक हुआ रफूचक्कर , इससे यह अंदाजा लगा सकते हो की जीएसटी विभाग की दबिश से कितना बड़ा डर बना है जिससे व्यापारियों के उस व्यापारियों में डर है जहां फर्जी बिलिंग का काम जोरों पर है। वही व्याप्त डर है फर्जीवाड़ा करने वालो में ..DNI न्यूज।

