Dni/ सारंगढ़ जिले के ग्राम तिलाईदादर में सुबह जब रोज की भांति तालाब में ब्रस करने गए जगबंधु जोल्हे का पैरा अचानक पचरी में फिसला और तालाब अंदर जा गिरा जिससे तालाब में ढूंबने से उनकी फौत हो गया बताया जा रहा है कि जगबंधु जोल्हे 80 वर्ष आस पास के बुजुर्ग थे। और दैनिक रोजमर्रा की तरह बाजार चौक तालाब में ब्रस करने जाया करते थे। जिससे तालाब में फिसल कर गिर जाने से उनकी फौत हो गया मामले की जांच में नजदीकी पुलिस स्टेशन जुड़ गया है। (( खबर लिखे जाने तक यहां तक जानकारी प्राप्त हुआ था))