सारंगढ़ बिलाईगढ़|| जिले अंतर्गत ग्राम टीमरलगा में भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें बाइक सवार एक युवक का शरीर दो टुकड़ों में बट गया है वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मौके में एक स्कूटी सवार का पैर टूटा है जिसको परिजन रायगढ़ ले गए वहीं एक युवक का मौके पर मौ.t हो गया है जिसका शरीर दो हिस्सों में बटा गया है। वहीं बताया जा रहा है कि Ertiga कार क्रमांकCG 13 AY 0765 के साथ एक्सीडेंट होना बताया जा रहा है? जिसमें एक स्कूटी भी जलने की बात सामने आ रही है वहीं पल्सर बाइक सवार मौके पर फौत होना बताया जा रहा है जिसका गाड़ी क्रमांक पल्सर बाइक क्रमांक…CG 13BD 0372
*बरहाल सारंगढ़ साथ सीटी कोतवाली की पुलिस दल जांच में जुट चुकी है*
नोट: खबर लिखे जाने तक इतना जानकारी प्राप्त हुआ था।