सारंगढ़ पटवारी के के साहू हटाये गए!अब सारंगढ़ पटवारी होंगे दिलकुमार बंजारे

Dinesh Jolhe
3 Min Read

सारंगढ़: सारंगढ़ हल्का नम्बर 28 के पटवारी के के साहू हटाये गये।उनके स्थान पर टिमरलगा हल्का नम्बर 42 के पटवारी दिल कुमार बंजारे को सारंगढ़ नगर का पटवारी बनाया गया है।5 मई को सारंगढ़ सुशासन तिहार कार्यक्रम में आये जिले के प्रभारी व राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा जी को रवि तिवारी,संपादक ने के के साहू के खिलाफ लिखित शिकायत ,व हल्का नम्बर 28 से हटा कर शिकायत पर जांच करने आवेदन दिया गया

था,जिसको देखते हुए राजस्व मंत्री के द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला कलेक्टर को आदेश जारी किया गया जिस पर जिला कलेक्टर ने पटवारी के के साहू को कोसीर क्षेत्र हल्का नम्बर 3 का पटवारी बना कर भेजा गया है और उनके विरुद्ध किये गए शिकायत पर जांच चल रहा है।पटवारी के के साहू सारंगढ़ कांग्रेस के नेता भी रह चुके है,सारंगढ़ पटवारी संघ से के के साहू का बिल्कुल भी नही जमता है।सारंगढ़ पटवारी संघ के द्वारा पूर्व में के के साहू के विरोध में जिला प्रशासन को ज्ञापन भी दिया गया था। पटवारी के के साहू के हटने से सारंगढ़ की जनता और प्रशासनिक अमला भी खुश है। पटवारी के के साहू द्वारा सारंगढ़ में नजूल जमीनों की राजस्व रिकार्ड नही होने के कारण मनमानी चरम पर थी,छोटे छोटे कामो के लिए नगर के जनता को महीनों घुमाते थे।नजूल रिकार्ड नही होने का फायदा उठाते हुए कई नजूल जमीनों को राजस्व रिकार्ड में निजी बता कर रजिस्ट्री करा चुके है।अगर ईडी विभाग का छापा पटवारी के के साहू के यहाँ पड़ता है तो उनके परिवार और रिस्तेदारो के नाम आय से ज्यादा लाखो करोड़ो की संपत्ति निकल सकती है।और दूद का दूद और पानी का पानी भी हो जायेगा। सारंगढ़ के कई लोग उनका शिकायत कलेक्टर से कर चुके थे।पटवारी साहू के कार्यप्रणाली से सारंगढ़ की जनता असंतुष्ट थी।जिला कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए सारंगढ़ पटवारी के के साहू को कोसीर क्षेत्र का प्रभार दिया गया है।जिससे अब सारंगढ़ की प्रशासनिक व्यवस्था जो पूरी तरह से चरमरा गई थी अब पटरी पर सही तरीके से चल पाएगी।

Dinesh Jolhe
Website |  + posts
Share this Article