सारंगढ़: जिला पंचायत अध्यक्ष की अनुकरणीय पहल से स्वास्थ्य मंत्री ने तत्काल संज्ञान लेते हुए दो MD पीडियाट्रिक डॉक्टरों की नियुक्ति की है।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल जयसवाल जी एवं
स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया जी से पत्राचार कर सारंगढ़ में शिशु रोग विशेषज्ञ एवं निश्चेतक कटक की मांग मेरे द्वारा किया गया था इसे जिसे स्वास्थ्य मंत्री द्वारा स्वीकृत कर सारंगढ़ में डॉक्टरों की पोस्टिंग किया गया इसके लिए मैं स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य सचिव को सहारागढ़ की जनता बहुत-बहुत धन्यवाद अपनी करती है करता है
ये हुआ है आधिकारिक ऑर्डर: md paediatrics aur md anaesthesia posting order
