ग्राम पंचायत चंवरपुर में 15वें वित्त पर फर्जीवाड़ा सरपंच/सचिव की कारनामा।

Dinesh Jolhe
1 Min Read

सारंगढ़ जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंवरपुर में सरपंच/सचिव का कारनामा इस प्रकार है कि बिना फर्म (दुकान) संचालक से GST बिल लेकर एक बार 30000/ रुपए का बिल और वही द्वितीय बिल में 19000/ रुपए का बिल लगाकर फर्जी तरीके से है जिस पर न तो किसी प्रकार का सामान दिया है और न ही उनके पास कोई दुकान है। जिस पर छड़, सीमेंट, रेती ऐसे करके बिल लगाया गया है। जबकि पटेल ट्रेडर्स टीमरलगा लिखा हुआ है। अगर हम दूरी की बात करे तो सारंगढ़ से टीमरलगा 22,25 km की दूरी पर स्थित है। सरपंच/सचिव की मिलीभगत से लाखों रुपए का चुना लगाया जा रहा है। आप समझिए अगर ग्राम पंचायत से नजदीकी सारंगढ़ को छोड़कर 22 km के दूरी से बिल लेना और अगर वहां से सामग्री भी लिया गया होगा तो गाड़ी का किराया डबल_ती गुना का किराया चुकाना इस पंचायत के सरपंच/सचिव को ज्यादा पसंद है इस ही क्रिया कलाप से आप समझ सकते है कि कितनी बड़ी लापरवाही कर निजी लाभ लिया गया है।

Dinesh Jolhe
Website |  + posts
Share this Article