सारंगढ़ -बिलाईगढ़: बरमकेला के ग्राम पंचायत अमेरी में पंचायत सचिव अंतर्यामी बिस्वाल का कारनामा सरकार को छती पहुंचाने का काम कर रहा है। 15 वें वित्त आयोग योजना की सरकारी रुपए को बंदरबांट कर विभाग को गुमराह कर रहे है। भारत सरकार द्वारा टैक्स चोरी व भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए GST विभाग का गठन कर सभी समाग्री पर टैक्स लगाकर पक्की बिल की फरमान जारी किया गया है। लेकिन ग्राम पंचायत अमेरी के पंचायत सचिव द्वारा साव दुकान से 20,100 रु. का बूंदी और सेव नमकीन का बिल को पंचायत राज अधिनियम के विरुद्ध दाखिल कर दिया गया है। वहीं GST बिल के बजाए कच्ची बिल को CGNIC में जनरेट कर हजारों रुपए को बंदरबांट किया गया है।
छत्तीसगढ़ सरकार को गलत जानकारी देकर सचिव साहब अपनी आर्थिक स्थिति को ठीक कर रहे है देखिए आखिर भ्रष्टाचार को कैसे बढ़वा दे रहे है।
