ग्रामीणों के लिए ब्यूटी पार्लर निःशुल्क प्रशिक्षण रायगढ़ में 22 जनवरी से

ग्रामीणों के लिए ब्यूटी पार्लर निःशुल्क प्रशिक्षण रायगढ़ में 22 जनवरी से प्रशिक्षण के लिये संपर्क नंबर 8305158855, 7974942078, 8656919787, 7999984982 शासकीय इस प्रशिक्षण में रहना-खाना फ्री और रोजगार गारंटी शर्ते के तहत भत्ता भी उपलब्

Dinesh Jolhe
2 Min Read

सारंगढ़-बिलाईगढ़.भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, रायगढ़ में 22 जनवरी 2024 से 20 फरवरी 2024 तक 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रबंधन का आवासीय प्रशिक्षण दिया जाना हैं, जिसके लिये पंजीयन प्रारंभ हो चुकी हैं। इस प्रशिक्षण के लिये रायगढ़ एवं सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के शिक्षित बेरोजगार महिला युवतियों को प्रशिक्षण दिया जाना हैं। प्रशिक्षण में माग लेने के लिये उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष एवं कम से कम 08 वीं पास होना अनिवार्य है। प्रशिक्षाणार्थी अपने साथ अंकसूची, आधार कार्ड, गरीबी रेखा राशन कार्ड, रोजगार गारंटी जॉब कार्ड, बैंक बासबुक एवं 05 रंगीन पासपोर्ट साईज का फोटो लेकर भारतीय स्टेट बैंक गामीण स्वरोज़गार प्रशिक्षण संस्थान टी.वी. टॉवर रोड़ क्षेत्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केन्द्र के पीछे छोटे अतरमुड़ा रायगढ़ में पंजीयन करा सकते हैं। प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी के लिये इस नम्बर 8305158855,7974942078,8656919787,7999984982, में संपर्क कर सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान रहना, खाना एवं सीखना पूर्णतः निःशुल्क हैं। उक्त प्रशिक्षण कार्यकम के लिये 35-35 सीट निर्धारित हैं। विशेष रोजगार गारंटी के तहत् एक वित्तीय वर्ष में 100 दिन कार्य किया हैं, तो उसे रोजगार गारंटी के तहत् प्रति दिवस 221 रूपये की दर से 30 दिवस का भत्ता भी प्रदान किया जायेगा।

Dinesh Jolhe
Website |  + posts
Share this Article