सारंगढ़|| कोतरी ग्राम में अवेध शराब बनाने वाले पर पुलिस की गिरी गाज आरोपी पहुंचा जेल वही कारवाही में हमराह सायबर सेल से प्रधान आरक्षक विक्कू सिंह ठाकुर आरक्षक विमल जांगड़े एवं थाना के स्टाफ आर ,107 के साथ अवैध शराब ,जुआ सट्टा रेड कार्यवाही हेतु टाउन रवाना हुई थी कि दौरान टाउन भ्रमण जरिए मुखबीर सूचना मिला की ग्राम कोतरी में सुरज जांगडे पिता बसंत लाल जांगडे उम्र 23 वर्ष अपने साथी डमरूधर ऊर्फ पिन्टु साहू पिता घनश्याम साहू उम्र 24 वर्ष साकिनान कोतरी थाना सांरगढ का कच्ची महुआ शराब भारी मात्रा में निर्माण कर बिक्री करने हेतु अपने कब्जे में रखा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन शिवराज पटेल पिता बाबू लाल पटेल उम्र 36 वर्ष साकिन संगम चौक सारंगढ एवं अवधेश मिश्रा पिता स्व0 बलदेव प्रसाद मिश्रा उम्र 54 वर्ष सा0 बुटीपारा सारंगढ को धारा 160 जा0फौ0 का नोटिस देकर हमराह स्टाफ एवं गवाहो को साथ लेकर मुखबीर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही किया जहां दो व्यक्ति मुखबीर के बताये हुलिया का मिला जिसे पुछताछ करने पर अपना नाम सुरज जांगडे पिता बसंत लाल जांगडे उम्र 23 वर्ष अपने साथी डमरूधर ऊर्फ पिन्टु साहू पिता घनश्याम साहू उम्र 24 वर्ष साकिनान कोतरी थाना सिटी कोतवाली सारंगढ का होना बताया जिसे शराब रखने के संबंध में पुछताछ करने पर अपने घर के पीछे बांडी में एक प्लास्टिक नीले रंग की ड्रम क्षमता 75 लीटर में भरी करीबन 50 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब 2. प्लास्टिक नीले रंग की ड्रम क्षमता 75 लीटर में भरी करीबन 55 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब कुल 105 लीटर किमती करीब 21,000 रूपये 3. एक मोटर सायकल होण्डा कम्पनी का क्रमांक CG-13-AP-3933 को निकाल कर पेश किया जिसे शराब रखने एवं बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने हेतु धारा 91 जाफौ का नोटिस दिया गया जो कोई लायसेंस अथवा कागजात नही होना बताया। आरोपीगण सुरज जांगडे पिता बसंत लाल जांगडे उम्र 23 वर्ष अपने साथी डमरूधर ऊर्फ पिन्टु साहू पिता घनश्याम साहू उम्र 24 वर्ष साकिनान कोतरी थाना सिटी कोतवाली सारंगढ जिला सारंगढ बिलाईगढ(छ0ग0) का कृत्य अपराध धारा 34(2)59(क) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से दिनांक 02.04.24 के क्रमश: 12:30,12:35 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजन को दिया गया। मामला अजमानतीय होने से आरोपीगण को मय जप्तशुदा माल के हमराह स्टाफ एवं गवाहो के थाना वापस आया अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कायमी की सूचना मजिस्ट्रेट मजाज को भेजी जाती है। उक्त कार्यवाही में साइबर सेल सारंगढ़ के स्टाफ एवं सारंगढ़ थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही
