ओम प्रकाश पटेल को मिला डॉक्टर ऑफ फिलासिफ की उपाधि।

Dinesh Jolhe
1 Min Read

Raipur|| ओम प्रकाश को उनके शिक्षा पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय के शीर्षक ‘ छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के गोंड समुदाय में पर्यावरण संचार व्यवस्था का अध्ययन’ में श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय धनेली द्वारा डॉक्टर आफ फिलासफी की उपाधि प्रदान की गई।

ओम प्रकाश बांसीधर के पुत्र है। इस शोध कार्य को ॐ प्रकाश ने निर्देशक डॉ संतोष कुमार सह-प्राध्यापक के निर्देशन में पूर्ण किया। डॉ. धनेश जोशी सब्जेक्ट एक्सपर्ट/बाह्यपरिक्षक के रूप में उपस्थित थे।

इस उपलब्धि पर नी ने परिवार जनो सहित अपने साथी, प्राध्यापक एवं गैर शैक्षणिक जगत से जुड़े लोगों का आभार जताया।

Dinesh Jolhe
Website |  + posts
Share this Article