सारंगढ़ के इस पुल पास प्रत्येक वर्ष सीमेंट से भरी ट्रक ही होता है दुर्घटना का शिकार

Dinesh Jolhe
1 Min Read

दिनेश जोल्हे (DNI न्यूज)

सारंगढ़ । ग्राम अचानक पाली चुरेला के समीप NH रोड के पास एक पुल है जिसका निर्माण आज तक अधर में अटका है और यह जगह संकीर्ण है यहा आज सुबह सुबह एक सीमेंट से भरी ट्रक जा पलटी है बता दे की प्रत्येक वर्ष इस पुल के समीप ऐसा ही हादसा होता है देखा गया है। यह बिलाईगढ़ से सारंगढ़ की ओर आ रही सीमेंट से भरी ट्रक
वाहन क्रमांक CG 07 BG 8755 अनियंत्रित होकर चुरेला नाला मे जा गिरी, किसी की हताहत तो नहीं हुई लेकिन, गाड़ी पूरी तरह दुर्घटना का शिकार हो गई और उस ट्रक मे रखे सीमेंट की बोरियां नाले मे गिर गई, वहा दिवार बना हुआ था नहीं तो ड्राइवर और खालासी की मृत्यु भी हो सकती थी प्रत्येक वर्ष यहा ऐसे ही ट्रक का दुर्घटना होता है और किसी का हताहत तो नही होता लेकिन समान की नुक्शानी होते देखा जा रहा है। यही बता दे की अगर मजबूत दीवाल का निर्माण और पूल का जीर्णोद्वार हो जाए तो शायद ऐसे दुर्घटना से बचा जा सकता है। DNI न्यूज़

Dinesh Jolhe
Website |  + posts
Share this Article