सारंगढ़(DNI न्यूज़) के जनपद सीईओ संजू पटेल को हटाने की मांग को लेकर सतनामी विकास परिषद ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है,ज्ञापन में।दरसाया गया है की ग्राम पंचायत सरपंच,सचिवों से जनपद सीईओ के द्वारा निर्माण कार्य के चेक प्रदाय करने के एवज में 3 परसेंट कमीशन लेने का आरोप लगाया है। वही राज्य सरकार के स्थांतरित आदेश को 5 महीने बीत जाने के बाद भी आज पर्यंत तक जनपद सीईओ शक्ति जनपद जाने के बजाय उसी जगह में जमे हुए है। इसका विरोध करते हुए सतनामी विकास परिषद सारंगढ़ के पदाधिकारी कलेक्टर दफ्तर पहुंच कर ज्ञापन दिया है और शिकायत पत्र में आगे बताया है कि अगर त्वरित रूप से सारंगढ़ जनपद सीईओ श्रीमती संजू पटेल को राज्य सरकार के आदेश के अनुरूप आज पर्यंत तक 5 महीने बीत जाने के बाद तक सक्ति जनपद के लिए भर मुक्त नहीं किया गया तो चक्का जाम करने की चेतावनी दिया गया है।
क्या कहते है संयुक्त कलेक्टर श्रवण टंडन”
शिकायत तो अनेक बिंदुओ में मिला है इसका जांच कराएंगे जांच में सत्य पाया गया तो,विधि अनुरूप करवाही करेंगे और पंचायत के सरपंच/सचिवों से भी निर्माण कार्यों में 3% कमीशन भी लेने का आरोप लगा है इसका भी सूक्ष्मता से जांच कराएंगे
क्या कहते है,सतनामी विकास परिषद के अध्यक्ष _वर्मा
“राज्य सरकार के आदेश के बाद भी जनपद सीईओ श्रीमती संजू पटेल नही हुए भार मुक्त और न ही जहा पदस्थापना होना है वहा लिए चार्ज ऐसे में सरकार कितना बड़ा है और ये जनपद का प्रभारी सीईओ कितना बड़ा है ये समझ सकते है वही अगर तत्काल प्रभाव से यहां से हटाकर राज्य सरकार की दिशा निर्देशन पर नहीं किया स्थानातारण तो उग्र आंदोलन कर चक्का जाम करने पर विवश हो जायेंगे और इसका खामियाजा शासन प्रशासन की होगी” वही ग्राम पंचायत के सरपंच सचिवों का आरोप भी है की निर्माण कार्य की चेक प्रदाय में 3 परसेंट का चढ़ावा देना पढ़ता है अगर नही देते है तो उसका खामियाजा सरपंच सचिवों को भुगतना पढ़ता है।

