युवा ठेकेदार राजेश को मिली जिलास्तरीय अध्यक्ष पद की गरिमा,CSPDCL ठेकेदार संघ का बनाया गया जिलाध्यक्ष

Dinesh Jolhe
1 Min Read
सारंगढ़ बिलाईगढ़ ! छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ अंचल के उभरते युवा ठेकेदार सी एस पी डी सी एल ठेकेदार संघ के नव गठन की प्रक्रिया पुनः निर्वाचन की सहमति में सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए जिनमें जिला ठेकेदार संघ के अध्यक्ष राजेश भारद्वाज, उपाध्यक्ष प्रमोद पटेल, सचिव युगेश पटेल, सह सचिव विमल रात्रे, संचालक करिया पटेल, व्यवस्थापक लोकेश पटेल को निर्विरोध चुना गया सभी को जिला पंचायत सदस्य बिनोद भारद्वाज ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने की बात कही साथ ही उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं उक्त अवसर पर भुनेश्वर पटेल, बिरेन्द्र रात्रे, भूपेन्द्र पटेल, अक्षय पाण्डे, गजेन्द्र मालाकार सभी ने शुभकामनाएं दी
Dinesh Jolhe
Website |  + posts
Share this Article