पैसे लेकर फर्जी राशन कार्ड बनाने वाले डाटा एंट्री ऑपरेटर की कलेक्टर से हुआ शिकायत

Dinesh Jolhe
2 Min Read

सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिले में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में गड़बड़ियों की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में जिला प्रेस क्लब सारंगढ़-बिलाईगढ़ ने कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपते हुए नारद कुर्रे नामक कर्मचारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि राशन कार्ड बनवाने के नाम पर ग्रामीणों से 3000 से 5000 रुपये तक की अवैध वसूली की जा रही है।(20_से 22,24,25,26 साल के महिलाओं का बनाया गया है अंत्योदय राशन कार्ड,वजह बनाया है दिव्यांग,आवासहीन,और विधवा)
प्रेस क्लब द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि पहले भी नारद कुर्रे द्वारा की गई गड़बड़ी के कारण विभाग ने उनकी राशनकार्ड ID निरस्त कर दी थी, परंतु उसके बावजूद वे पुनः अवैध रूप से राशनकार्ड जारी कराने के लिए वसूली कर रहे हैं। शिकायत के अनुसार, नारद कुर्रे द्वारा ऐसे लोगों को राशन कार्ड बनवा कर दिए जा रहे हैं, जो अपात्र हैं और जिनका नाम अन्यत्र योजनाओं में पहले से दर्ज है। ज्ञापन में कहा गया कि इस प्रकार की गतिविधियाँ न केवल सरकारी योजनाओं की छवि को धूमिल करती हैं, बल्कि गरीब व असहाय ग्रामीणों के अधिकारों का शोषण भी कर रही हैं। प्रेस क्लब ने नारद कुर्रे को तत्काल प्रभाव से पद से हटाने तथा खाद्य शाखा से बाहर करने की मांग की है। भाग१

Dinesh Jolhe
Website |  + posts
Share this Article