प्रेस क्लब की मैराथन बैठक सम्पन्न, जनहित के मुद्दों पर हुई चर्चा

Dinesh Jolhe
1 Min Read

सांरगढ आज दोपहर जिला प्रेस क्लब सांरगढ बिलाईगढ की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें क्षेत्र की जन समस्याओं को प्रमुखता से उठाने व सम्बंधित जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों को इसकी जानकारी देने व जन समस्याओं के निराकरण ना होने पर विरोध में समाचार प्रकाशित करने व सदस्यता अभियान से योग्य पत्रकारों को सदस्यता प्रदान करने सम्बन्धित निर्णय लिए गए ।बैठक में जिलाध्यक्ष दीपक थवाईत सचिव किशोर मनहर उपाध्यक्ष रवि तिवारी गौतम बंजारे सह सचिव गोविन्द बरेठ संयुक्त सचिव संतोष चौहान दिनेश जोल्हे ,प्रशांत प्रधान,योगेश कुर्रे, टारजन महेश ,गोल्डी जोल्हे ,रोशन वर्मा ,कशिश जांगडे ,चुनेश्वर साहू ,सुनील टंडन, अजय जोल्हे, दीपक जांगडे ,सुखराम खुंटे इत्यादि सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Dinesh Jolhe
Website |  + posts
Share this Article