एसपी अपर कलेक्टर एसडीएम खेल अधिकारियों को भेट की प्रतीक चिन्ह
खेल दिवस पर जिले में खेल परिसर बनाने की मांग – गोल्डी नायक खेलसंघ
खेल संघ के अगुवाई में तिरंगा झंडा लेकर उत्तरी जांगड़े संजय पांडे ज्योति पटेल ममता सिंह और खिलाड़ियों ने लगाई सद्भावना दौड़
सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़ 29 अगस्त हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में सारंगढ़ खेल फटा स्टेडियम में जिला खेल संघ के द्वारा खेल खिलाड़ी और खेल मैदान की को लेकर उल्लेखनी या कार्य करने और साथ ही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सद्भावना क्रिकेट मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर जिला खेल संघ में जिले के कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे जी को प्रतीक चिन्ह बैठकर सम्मानित किया मंच पर आसीन तमाम आगंतुक अतिथियों और जनप्रतिनिधि ने भी जिला कलेक्टर के उल्लेखनीय पहल की मंच से प्रशंसा की जिला कलेक्टर ने खेल खिलाड़ी और खेल मैदान को लेकर हर वर्ग से एक अनुशासित खेल भावना का परिचय देने की अपील की। विधायक में जिला कलेक्टर के साथ उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सराहना की जिला पंचायत अध्यक्ष ने खेल को अनुशासित होकर लग्न से और खेल भावना से खेलने की अपील की और खेल दिवस की बधाई दी ज्योति पटेल ने खिलाड़ियों का संवर्धन किया और युवा दिवस पर बधाई दी जनपद अध्यक्ष ने खेल के महत्व को बताते हुए खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करने की बात कहते हुए खेल दिवस और इस कार्यक्रम की प्रशंसा की। खेल संघ की ओर से गोल्डी नायक ने जिले के सभी खेल संगठनों और क्लबो की जानकारी देते हुए बताया कि नवीन जिला के कारण सभी खेल संगठनों का नवीन रजिस्ट्रेशन जिला स्तर पर होना है कुछ संगठनों के रजिस्ट्रेशन कार्य प्रगति में है साथ ही उन्होंने नवीन सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में खेल परिसर बनाए जाने की मांग रखी।
उक्त अवसर पर जिला खेल संघ में जिले के पुलिस कप्तान आंजनेय वार्ष्णेय, अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, एसडीएम वर्षा बंसल, अनिकेत साहू एसडीएम, अविनाश मिश्रा डीएसपी, जिला खेल अधिकारी कौशल ठेठवार व फकीरा यादव को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
जिला खेल संघ की ओर से जिला क्रिकेट ऐशो से त्रिलोक मैत्री, जिला फुटबाल संघ से अश्वनी चंद्र, दिलीप यादव, जिला बैडमिंटन एशो से मोहम्मद खलील व गोल्डी नायक, सॉफ्टबॉल एशो से शेख कासीम, कराते बॉडी बिल्डिंग एवं किकबॉक्सिंग क्लब से विजेंद्र गुड्डू यादव, शतरंज क्लब से मनोज जायसवाल व रामसिंह ठाकुर, कैरम क्लब से शाहजहां बेग, टेबल टेनिस क्लब से फकीरा यादव वॉलीबॉल क्लब से भोगेंद्र मनहर अधिवक्ता ने अधिकारियों और उत्कृष्ट खिलाड़ियों का सम्मान किया। मंच में यासीन श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े विधायक सारंगढ़ संजय भूषण पांडे जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता राजू ठाकुर जनपद अध्यक्ष ज्योति पटेल भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर अरुण गुड्डू यादव जय बानी शहर मंडल अध्यक्ष निखिल केसरवानी राजू ठाकुर प्रकाश अग्रवाल सतीश शर्मा बरत राम साहू मनबोध साहू राहुल केसरवानी में जिला सेल खेल संघ की अगवाई में खिलाड़ियों के साथ तिरंगा झंडा लेकर सद्भावना दौड़ लगाई और आमजन को खेल भावना के साथ खेल और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने का संदेश दिया। उक्त अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी जे आर डहरिया श्री सुखदेवे आदिम जाति विभाग जिला अधिकारी, मनीष सूर्यवंशी तहसीलदार पटेल जी तहसीलदार जिला क्रीड़ा अधिकारी कौशल ठेठवार फकीरा यादव संतोष सर खेल प्रशिक्षक गण श्रीमती आरती शुक्ला मोहन केवर्थ रमेश राजा राजा राम उरांव अखिलेश मिश्रा संतोष महंत महिला और पुरुष फुटबॉल एवं क्रिकेट खिलाड़ी बड़ी संख्या में शामिल रहे।
