सरिया बोंदा ग्राम पंचायत बोंदा में पदस्थ सचिव सुनील तिवारी और रोजगार सहायक उमेस पटेल पिछले 20 सालों से एक ही पंचायत में अपनी पहुंच के दम पर कुंडली मार के बैठा है गरीबों के हक को मारकर आम जनता को सता रहा हैं रोजगार गारंटी के तहत किए गए मनरेगा कार्य का पैसा सचिव/रोजगार सहायक 2023में किए गए मजदुरी कार्य का भुगतान नहीं होने से बोंदा पंचायत के आम जनता 40/45की संख्या में कलेक्टर ऑफिस शिकायत लेकर पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष को समस्या से अवगत कराया और कलेक्टर महोदय द्वारा कल 14/09/2025 रविवार को ग्राम पंचायत बोंदा में पूरे वाक्य को निरीक्षण स्वयं करने की बात कही
