सारंगढ़: ग्राम पंचायत की शिकायत को BJP के जिलाध्यक्ष ने लिया संज्ञान। धन्यवाद पांडे जी

Dinesh Jolhe
1 Min Read

सरिया बोंदा ग्राम पंचायत बोंदा में पदस्थ सचिव सुनील तिवारी और रोजगार सहायक उमेस पटेल पिछले 20 सालों से एक ही पंचायत में अपनी पहुंच के दम पर कुंडली मार के बैठा है गरीबों के हक को मारकर आम जनता को सता रहा हैं रोजगार गारंटी के तहत किए गए मनरेगा कार्य का पैसा सचिव/रोजगार सहायक 2023में किए गए मजदुरी कार्य का भुगतान नहीं होने से बोंदा पंचायत के आम जनता 40/45की संख्या में कलेक्टर ऑफिस शिकायत लेकर पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष को समस्या से अवगत कराया और कलेक्टर महोदय द्वारा कल 14/09/2025 रविवार को ग्राम पंचायत बोंदा में पूरे वाक्य को निरीक्षण स्वयं करने की बात कही

Dinesh Jolhe
Website |  + posts
Share this Article