कुधरी पंचायत में दो नॉन वेंडरों का जलवा,फर्जी GST बिल का पूरा खेल!

Dinesh Jolhe
3 Min Read

सारंगढ़ जनपद के ग्राम पंचायत कुधरी में 15 वित्त योजना पर भारी अनियमितता बरती गई है। सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक विशेष योजना 15 वित्त को भी माना जाता है छत्तीसगढ़ राज्य के ग्राम पंचायतों में 15 वित्त योजना को दो भागो में विभाजित किया गया है। एक टाईट फंड और दूसरा अन्टाईट फंड जिसपे स्वच्छता, नाली,पानी,बोर, पचरी साफ,सफाई सभी पर इस राशि को व्यय किया जाना रहता है। जिस राशि व्यय करने के लिए रजिस्ट्रेशन GST बिल धारक जिसके पास जीवित फर्म संचालित होना अति आवश्यक है। फर्म यानी के दुकान जहां छड़,सीमेंट,गिट्टी,रेत वगैरह उपलब्ध होना चाहिए। वही ग्राम पंचायत कुधरी पंचायत एजेंसी के द्वारा ऐसे ऐसे व्यक्तियों के नाम पर GST बिल लगाया गया है जिसका न तो कोई सामग्री मूलक दुकान संचालित है और न ही कोई सामग्री पंचायत को दिया गया है।

किसको बनाया गया है वेंडर नाम देखे:
(१)L.P. साहू ट्रेडर्स_एजेंसी
(२)साहू ट्रेडर्स एंड बोरवेल्स _एजेंसी
(३)श्रीराम ट्रेडर्स_एजेंसी
(४)सैफ कंप्यूटर्स जोन _एजेंसी
(५)विनोद इलेक्ट्रिकल्स_एजेंसी
ये सभी को वेंडर बनाकर इनके GST बिल का उपयोग किया गया है।

“कौन है L.P. साहू ट्रेडर्स”
L.P. साहू ट्रेडर्स ग्राम पंचायत कुधरी का व्यक्ति है जो पूर्व में सरपंच थे व प्रतिनिधि के तौर पर कार्य भी किया है इनके पास कोई छड़ ,सीमेंट,ईंट, गिट्टी, रेती का फर्म नहीं है और न ही किसी प्रकार का कही इनका दुकान है। अगर दुकान होगा तो GST फाइलिंग में फोटो अटैच किया गया होगा जो जांच में खुलासा हो सकता है। बल्कि GST विभाग विस्तृत जांच करेगा तो इनके ऊपर विभागीय गाज के साथ साथ प्रकरण भी दर्ज किया जा सकता है।


“सैफ कंप्यूटर जोन कौन है”
सैफ कंप्यूटर जोन सारंगढ़ के जनपद के सामने में एक फोटो कॉपी, रजिस्टर,डायरी का दुकान रखा है जहां ग्राम पंचायतों को GST बिल दिया जाता है। इनके एक और अन्य GST बिल फर्म है । लेकिन कई ग्राम पंचायतों पर इनके द्वारा भी छड़, सीमेंट, गिट्टी,रेत दिया गया है जबकि इनके पास सिर्फ फोटो कॉपी,डायरी,रजिस्टर का ही दुकान संचालित है।
“सारंगढ़ में ऐसे ऐसे बहुत सारे दुकान संचालित है जिसपर सिर्फ किताबें,पेन ,रजिस्टर और फोटो कॉपी ही उपलब्ध है। लेकिन बिल दे रहे है अन्य सामग्री का,इन वेंडरों का जांच कर विभाग को संज्ञान लेने की आवश्यकता प्रतीत हो रही है।

क्या कहा सरपंच ने:

जब हमने सरपंच से जानकारी लिए तो उनका जवाब था कि जिसका फर्म है उनसे बात करो मै क्या जवाब दूंगा कहते हुए कॉल कट कर दिया गया।

Dinesh Jolhe
Website |  + posts
Share this Article