श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी बिलाईगढ़ शिवकुमार धारी के कुशल नेतृत्व में थाना बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा ग्राम जमनार में छापामार कार्यवाही कर दो शराब कोचिया को किया गया गिरफ्तार,
विवरण- इस प्रकार है कि दिनांक 21.10.2025 को मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम जमनार के निमार्णाधिन खुला मकान आरोपी नामदेव गोंड को अवैध रूप हाथ भट्ठी निर्मित कच्ची महुआ शराब भारी मात्रा में बिक्री करने हेतु रखा है की सूचना पर रेड कार्यवाही कर रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपी नामदेव गोंड पिता अपना राम गोंड उम्र 33 वर्ष साकिन सबरिया डेरा सलौनीकला थाना भटगांव का मेमोरेण्डम कथन लिया गया आरोपी नामदेव गोंड ने अपने मेमोरेण्डम कथन में बताया कि वह ग्राम जमनार के मयाराम देवार के लिये महुआ शराब बनाता है और महुआ शराब बनाने की एवज में मजदूरी के रूप में अच्छी खासी रकम देता है जिसे नामदेव और मयाराम देवार मिल कर शराब बिक्री करते थे जिसे
*आरोपी* *(1)नामदेव गोंड पिता अपना राम गोड उम्र 33 वर्ष ग्राम सांवरिया डेरा भटगांव थाना भटगांव*
(2) *मायाराम देवार पिता भोकोदेवार उम्र 32 वर्ष ग्राम जमनार थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़* के कब्जे से कुल 50 लीटर किमती 5000 रूपये को मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहन विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर विधिवत् गिरफ्तार कर मान.न्यायालय पेश किया गया जिसे माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक रिमांड पर पर भेजा गया
प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में उपरीक्षक शिवकुमार धारी स उ नि प्रकाश रजक प्र.आर. चंद्रशेखर पटेल आर. प्रत्येन बर्मन राजेश सायतोड़े राजेंद्र दीक्षित अमृत खूंटे म. आर.मोहन कुमारी
