सेवा सहकारी समिति हरदी में अनोखे तरीके से सम्पन्न हुआ धान खरीदी का शुभारंभ!

Dinesh Jolhe
2 Min Read

सारंगढ़,

छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का विधिवत प्रारंभ हो गया है। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए यह खरीद 15 नवंबर 2025 से शुरू की गई है और 31 जनवरी 2026 तक चलेगी। किसानों को प्रति क्विंटल ₹3100 का समर्थन मूल्य दिया जाएगा। इस तारतम्य में सेवा सहकारी समिति मर्यादित हरदी पंजीयन क्रमांक 1566 मे दिनांक 24.11.2025 दिन सोमवार को धान खरीदी का विधिवत प्रारम्भ किया गया जिसमे सबसे पहले धान बिक्री करने आये सभी किसानों का फूल माला पहनाकर साल गमछा औऱ श्रीफल भेंट देकर मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया उसके पश्चात विधिविधान से पूजा पाठ कर हवन किया गया प्राधिकृत अधिकारी हरदी श्री लखन लाल वर्मा समिति प्रबंधक हरदी श्री शंकर साहू मुख्य अतिथि जिसमे श्री रामेश्वर गिरी गोस्वामी मण्डल अध्यक्ष भाजपा श्री देवेंद्र रात्रे पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा सोसाइटी अध्यक्ष संघ के अध्यक्ष श्री ऋषिकेश पटेल युवा नेता श्री हरिनाथ खूंटे नोडल अधिकारी अपैक्स बैंक सारंगढ़ श्री हेमंत चंद्राकर सुपरवाइज़र श्री दीपक पैकरा हरदी सरपंच श्रीमती कुसुम लक्ष्मीनारायण वर्मा एवं कर्मचारी फड प्रभारी गिरधर पटेल रंजीत कुमार बरेठ अनिल कुमार रात्रे राजेश जायसवाल राजेन्द्र टंडन एवं समस्त किसान भाई उपस्थित थे |

सभी किसानों के लिए चाय नास्ता औऱ बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था समिति द्वारा किया गया था।

छत्तीसगढ़ का ऐसे पहला सेवा सहकारी समिति धान खरीदी केंद्र हरदी है जहां किसानों का सम्मान अनोखे तरीके से किया गया वही दूसरे जगहों में किसानों का माथे में टिका लगाकर व तराजू पर पुष्पमाला चढ़ाकर प्रारंभ किया गया है। लेकिन हरदी धान खरीदी केंद्र 1566 में किसानों को माला पहनाकर व साल,श्रीफल देकर तराजू की पूजा पाठ करने के बाद घंटों तक हवन पूजा भी कराया गया। तत्पश्चात धान की खरीदी प्रारंभ किया गया है।कराया गया है।

Dinesh Jolhe
Website |  + posts
Share this Article