सारंगढ़ में मधुमक्खियों का हमला!112 की मदद से लोगों को मिला राहत

Dinesh Jolhe
1 Min Read

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मुख्य रास्ते के खेल ग्राउंड के समीप पर स्थित पीपल पेड़ के डंगाल टूटकर गिरने से लोगों को आफत! यह आफत इसलिए की उस पीपल की टूटी डंगाल पर मधुमक्खी का छत्ता बना हुआ था, अचानक टूटकर गिरा तो मधुमक्खियों ने लोगो पर हमला कर दिया वही बगल में खेल ग्राउंड स्टेडियम होने के कारण जॉगिंग करने वाले बुढ़े ,बच्चे सबने भागना ,दौड़ना शुरू किया जिससे कई लोगों को मधुमक्खियों ने काट लिया है वहीं एक व्यक्ति taku toppo नामक को हाथ पैर शरीर को मधुमक्खियों ने जगह जगह काटा है जिसकी इलाज CHC सारंगढ़ में किया जा रहा है वहीं राहगीरों में देखते ही देखते अफरा तफरी का माहौल बना गया| वही इस बीच किसी ने 112 रेनो की टीम को सूचना दिया जिस पर मच्छरदानी के साथ रेनो की टीम ने जाकर लोगों की मदद की और घायल लोगों को अस्पताल तक पहुंचाकर मदद किया।

Dinesh Jolhe
Website |  + posts
Share this Article